Champions Trophy 2017 : India Vs Pakistan Final Match, Preview and Prediction | वनइंडिया हिंदी

2017-06-17 91

India's remarkable consistency will be up against Pakistan's legendary volatility when the fierce rivals clash in what is expected to be an exciting finale to the ICC Champions Trophy 2017. The often tense political relations between the neighbouring nations add colour to the bitter yet intense rivalry, which has nowadays been confined only to global events due to the Indian government's refusal to allow bilateral contests.

भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले जब-जब मुकाबले हुए हैं तब-तब उन्हें भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के बीच का मुकाबला माना गया है. और इस बार भी हालात जुदा नहीं हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी मजबूती का परिचय दिया है वहीं पाकिस्तान की ताकत उसके तेज गेंदबाज ही रहे हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के टॉप ऑर्डर ने बांग्लादेश की गेंदबाजों को बेअसर किया. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों में इंग्लैंड के खिलाफ इतनी सटीक लाइन और लैंग्थ के साथ गेंदबाजी की कि बेन स्टोक जैसे बल्लेबाज भी हैरान नजर आए.